खेतड़ी कॉलेज में परीक्षा का समय बदलने की मांग:SFI ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, बोले- सर्दी में स्टूडेंट्स को होगी परेशानी
खेतड़ी कॉलेज में परीक्षा का समय बदलने की मांग:SFI ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, बोले- सर्दी में स्टूडेंट्स को होगी परेशानी
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने परीक्षाओं का समय बदलने की मांग की है। छात्रों ने शनिवार को कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर समय सारिणी में संशोधन की मांग की। यह मांग शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के सुबह 8 बजे से 11 बजे तक के समय को लेकर की गई है।
प्राचार्य को दिया ज्ञापन
छात्र संगठन एसएफआई की ओर से प्राचार्य महिपाल को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में अत्यधिक सर्दी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्रों को यातायात की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।
छात्रों ने तर्क दिया कि एक ओर जहां जिला कलेक्टर सर्दी के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कॉलेज के विद्यार्थियों को सुबह 8 बजे से परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है। सुबह 8 बजे का समय निर्धारित होने के कारण विद्यार्थियों को सुबह 7 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश बंद हो जाता है, जो इस ठंड में उनके लिए एक बड़ी चुनौती है।
पूर्व छात्रसंघ सचिव दिनेश बबेरवाल ने बताया कि ग्रामीण परिवेश से आने वाला हर विद्यार्थी व्यक्तिगत साधन से परीक्षा देने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह समस्या केवल राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी की नहीं, बल्कि शेखावाटी विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी महाविद्यालयों के छात्रों की है। छात्रों ने जल्द से जल्द परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से शुरू करने की मांग की है।
ये रहे मौजूद
एसएफआई ने चेतावनी दी है कि यदि शेखावाटी विश्वविद्यालय ने जल्द ही समय सारिणी में संशोधन नहीं किया, तो छात्र संगठन सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेगा। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ सचिव दिनेश बबेरवाल, इशिका प्रजापति, लक्ष्मी शेखावत, प्रियंका कुमावत, प्रज्ञा, रुखसार, पुष्पेंद्र सिंह, जानू सैनी, राहुल नायक, ललित कुमार, तेजपाल सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999887


