[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूधाम में कचरा डालने व गुलाब बेचने को लेकर मारपीट, चार युवक गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूधाम में कचरा डालने व गुलाब बेचने को लेकर मारपीट, चार युवक गिरफ्तार

मण्डा चौराहा व तोरणद्वार क्षेत्र में हुआ विवाद, श्रद्धालुओं को हुई परेशानी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

खाटूश्यामजी : सीकर जिले की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूधाम में कचरा डालने और गुलाब के फूल बेचने को लेकर दो अलग-अलग स्थानों पर आपसी विवाद हो गया, जिससे कुछ समय के लिए क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। एक घटना मण्डा चौराहे पर कचरा डालने को लेकर हुई, वहीं दूसरी घटना तोरणद्वार के पास गुलाब के फूल बेचने को लेकर हुई मारपीट से जुड़ी रही।

घटनाओं की सूचना मिलते ही खाटूश्यामजी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश कर शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि विवाद बढ़ता देख पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई करते हुए चार युवकों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शुभम जाटव निवासी फर्रुखाबाद, जग्गू सिंह बणिया निवासी ईस्ट दिल्ली, सौरभ ठाकुर एवं गुलशन ठाकुर निवासी आगरा शामिल हैं।

थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि आरोपी मण्डा चौराहे और तोरणद्वार क्षेत्र में आपस में झगड़ा कर रहे थे, जिससे दर्शनार्थियों की आवाजाही बाधित हो रही थी। पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया और चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles