सरदारशहर में माकपा लड़ेगी जिला पंचायत चुनाव:तैयारी को लेकर बैठक, तहसील स्तरीय सम्मेलन होंगे
सरदारशहर में माकपा लड़ेगी जिला पंचायत चुनाव:तैयारी को लेकर बैठक, तहसील स्तरीय सम्मेलन होंगे
चूरू : चूरू जिले में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्स वादी (माकपा) ने आगामी पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सरदारशहर में कॉमरेड छगनलाल चौधरी की अध्यक्षता में हुई जिला कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पार्टी पूरे जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति के वार्डों में मजबूती से चुनाव लड़ेगी।
बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया
पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड किसन पारीक ने बैठक में बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार किसान-मजदूरों का शोषण कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने मनरेगा को कमजोर कर गरीबों का उपहास किया है। माकपा इन नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेश में सशक्त लड़ाई लड़ेगी।
कॉमरेड निर्मल प्रजापत ने जानकारी दी कि पार्टी ने बीमा क्लेम, बिजली और स्थानीय मुद्दों पर पहले भी प्रभावी आंदोलन किए हैं। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। रामकृष्ण छींपा ने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए तहसील स्तरीय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में, 16 जनवरी को सरदारशहर में पार्टी का चुनाव संबंधी सम्मेलन होगा।
ये रहे मौजूद
बैठक में राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड छगनलाल चौधरी, उमराव सिंह, मोहन शर्मा, हरिराम टांडी, चिमनाराम पांडर, रामस्वरूप सारण, मानाराम पोटलिया, रामनिवास भैंसली, सावरमल मेघवाल, काशीराम सारण, रामसिंह और दीपाराम प्रजापत सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000013


