[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर ‘अभय-कमांड’ से होगी निगरानी:घर पहुंचेगा ऑनलाइन चालान, बिना हेलमेट-सीट बेल्ट पाए जाने पर होगी कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर ‘अभय-कमांड’ से होगी निगरानी:घर पहुंचेगा ऑनलाइन चालान, बिना हेलमेट-सीट बेल्ट पाए जाने पर होगी कार्रवाई

ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर ‘अभय-कमांड’ से होगी निगरानी:घर पहुंचेगा ऑनलाइन चालान, बिना हेलमेट-सीट बेल्ट पाए जाने पर होगी कार्रवाई

झुंझुनूं : शहर और ग्रामीण इलाकों में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अभय कमांड सेंटर के जरिए सीधी नजर रखी जाएगी और नियम तोड़ते ही ऑनलाइन चालान किया जाएगा। प्रशासन ने साफ किया है कि नियमों की अनदेखी पर किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।

CCTV कैमरों से होगी सीधी निगरानी

अब तक यातायात नियमों के उल्लंघन पर अधिकतर चालान चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी में ही किए जाते थे। अब शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से दुपहिया वाहन चालकों द्वारा बिना हेलमेट और कार चालकों द्वारा बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने की पहचान की जाएगी। नियमों का उल्लंघन सामने आने पर सीधे ऑनलाइन चालान जेनरेट किया जाएगा, जो वाहन स्वामी के पते या मोबाइल पर भेजा जाएगा।

झुंझुनूं ट्रेफिक की तस्वीरें।
झुंझुनूं ट्रेफिक की तस्वीरें।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश

हाल ही में जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। बैठक में कलेक्टर ने पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तकनीक का अधिकतम उपयोग कर यातायात नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों में लगे कैमरों को भी प्रभावी रूप से उपयोग में लेने को कहा।

ट्रैफिक इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार पर जोर

यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रशासन ट्रैफिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार करेगा। शहर के व्यस्त और संवेदनशील स्थानों की पहचान की जा रही है, जहां ट्रैफिक लाइट्स की जरूरत है। अधिकारियों को इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर जल्द भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई

पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से विभिन्न मार्गों पर अचानक नाकाबंदी करेंगे। यह अभियान यातायात नियमों के साथ-साथ अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ भी चलाया जाएगा। सड़कों का नियमित निरीक्षण कर दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान की जाएगी और वहां सुधार कार्य कराए जाएंगे।

Related Articles