सरदारशहर के भादासर में कुश्ती दंगल:मुकेश गोदारा बने विजेता, ‘नशा छोड़ो, खेल अपनाओ’ अभियान
सरदारशहर के भादासर में कुश्ती दंगल:मुकेश गोदारा बने विजेता, 'नशा छोड़ो, खेल अपनाओ' अभियान
सरदारशहर : सरदारशहर के भादासर गांव में ‘नशा छोड़ो, खेल अपनाओ’ अभियान के तहत कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अर्जुनसर के पहलवान मुकेश गोदारा ने जीत हासिल की। यह आयोजन युवाओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने और उन्हें खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया था। दंगल में आसपास के जिलों से आए नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया।
मुकेश गोदारा ने दर्ज की जीत
प्रतियोगिता की पहली प्रमुख कुश्ती हरियाणा के मुनीर खान और श्रीगंगानगर के भीम पहलवान के बीच हुई, जिसमें भीम विजयी रहे। फाइनल मुकाबला भीम और अर्जुनसर के मुकेश गोदारा के बीच हुआ। एक कड़े मुकाबले के बाद मुकेश गोदारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता राज चौधरी ने बताया कि विजेता पहलवान मुकेश गोदारा को ग्रामीणों की ओर से 5100 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी पहलवानों का भी ग्रामीणों ने माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया।
विजेता पहलवान मुकेश गोदारा ने इस अवसर पर कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि इसी सोच के साथ ऐसे कुश्ती दंगल आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
इन्होंने निभाई सक्रिय भागीदारी
इस आयोजन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राज चौधरी, रूपाराम जाखड़, रुखाराम जाखड़, गजानंद शर्मा, प्रेमचंद जाखड़, गंगाराम, मानाराम, ओमप्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीण मुखियाओं, जिनमें रूघाराम जाखड़, मोहनराम जाखड़, प्रेम जाखड़, माला राम जाखड़ और दीपाराम जाखड़ शामिल थे, ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। सरदारशहर और पूरे चूरू जिले में नशा मुक्ति के लिए इस तरह के आयोजनों से युवाओं में सकारात्मक संदेश जा रहा है। इससे खेल संस्कृति को भी नया प्रोत्साहन मिल रहा है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000115


