[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साक्षरता के संदेश के साथ सड़कों पर उतरा जागरूकता वाहन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

साक्षरता के संदेश के साथ सड़कों पर उतरा जागरूकता वाहन

साक्षरता के संदेश के साथ सड़कों पर उतरा जागरूकता वाहन

झुंझुनूं : उल्लास–नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के प्रत्येक वर्ग को साक्षर बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को साक्षरता जागरूकता रथ को जिला कलेक्टर कार्यालय झुंझुनूं से उपखंड अधिकारी झुंझुनूं कौशल्या बिश्नोई एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि उल्लास–नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक शिक्षा से वंचित न रहे। इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यह जागरूकता रथ जिले के समस्त ब्लॉकों में भ्रमण कर निरक्षर एवं अल्प साक्षर नागरिकों को पढ़ना–लिखना, दैनिक जीवन में उपयोगी गणितीय ज्ञान, डिजिटल साक्षरता एवं आत्मनिर्भरता से जुड़ने हेतु उल्लास कार्यक्रम से प्रेरित करेगा।

उन्होंने बताया कि यह रथ अपने भ्रमण के दौरान जिले के सभी ब्लॉकों की चिन्हित ग्राम पंचायतों में पहुंचकर बैनर, पोस्टर तथा ऑडियो संदेशों के माध्यम से साक्षरता के महत्व का व्यापक प्रचार–प्रसार करेगा।

साक्षरता जागरूकता रथ की रवानगी के अवसर पर डाइट व्याख्याता दामोदर जांगिड़, सहायक परियोजना अधिकारी रीना बाई, सहायक सांख्यिकी अधिकारी योगेन्द्र सिंह एवं व्याख्याता अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles