[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा क्षेत्र की अनिता कुमारी को प्राणी शास्त्र में पीएचडी की उपाधि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा क्षेत्र की अनिता कुमारी को प्राणी शास्त्र में पीएचडी की उपाधि

चिड़ावा क्षेत्र की अनिता कुमारी को प्राणी शास्त्र में पीएचडी की उपाधि

चिड़ावा : चिड़ावा क्षेत्र के गांव सारी निवासी अनिता कुमारी ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें प्राणी शास्त्र विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। अनिता कुमारी ने अपने शोध कार्य में राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में जन्मजात हृदय संबंधी विकारों के लिए जिम्मेदार पर्यावरणीय जोखिम कारकों का मूल्यांकन किया। शोध में यह अध्ययन किया गया कि किस प्रकार पर्यावरणीय परिस्थितियां और कारक जन्मजात हृदय रोगों को प्रभावित कर सकते हैं। यह शोध कार्य अनिता कुमारी ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग में डॉ. सुनील दत्त शुक्ला के निर्देशन में पूर्ण किया। शोध कार्य के दौरान विषय से जुड़े विभिन्न वैज्ञानिक तथ्यों और आंकड़ों का गहन अध्ययन किया गया। अनिता कुमारी की इस शैक्षणिक सफलता पर परिवारजनों, रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी और उच्च शिक्षा के प्रति रुचि को बढ़ावा देगी। शोध कार्य के माध्यम से प्राप्त निष्कर्ष भविष्य में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र में उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं, विशेषकर जन्मजात हृदय रोगों की रोकथाम और जागरूकता के लिए।

Related Articles