[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेछवा अस्पताल में नवप्रसूता माताओं को बेबी केयर किट वितरण:महिला अधिकारिता विभाग ने बालिका जन्म पर प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नेछवाराजस्थानराज्यसीकर

नेछवा अस्पताल में नवप्रसूता माताओं को बेबी केयर किट वितरण:महिला अधिकारिता विभाग ने बालिका जन्म पर प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी

नेछवा अस्पताल में नवप्रसूता माताओं को बेबी केयर किट वितरण:महिला अधिकारिता विभाग ने बालिका जन्म पर प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी

नेछवा : नेछवा के उपजिला अस्पताल में हाल ही में बालिका को जन्म देने वाली दो नवप्रसूता माताओं को बेबी केयर किट वितरित की गई। यह वितरण महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अस्पताल के लेबर वार्ड में किया गया।

विभाग की ओर से माताओं को बेबी केयर किट के साथ खेस और मिठाई भी भेंट की गई। इस कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक सुपरवाइजर महिला अधिकारिता और ग्राम साथिन नेछवा के माध्यम से हुआ।

इस अवसर पर नवप्रसूता माताओं को बेटी के जन्म पर बधाई दी गई और सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। महिला अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधियों ने लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिका जन्म पर मिलने वाली 1 लाख 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के बारे में विस्तार से बताया।

माताओं को योजना का फायदा लेने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बालिका जन्म को प्रोत्साहित करना, नवप्रसूता माताओं का मनोबल बढ़ाना और समाज में बेटी के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है।

Related Articles