[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में प्राइवेट एजेंसी कर्मचारी ने खाया जहरीला पदार्थ:तबीयत बिगड़ने पर साथियों ने अस्पताल पहुंचाया, पुलिस को दी सूचना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में प्राइवेट एजेंसी कर्मचारी ने खाया जहरीला पदार्थ:तबीयत बिगड़ने पर साथियों ने अस्पताल पहुंचाया, पुलिस को दी सूचना

चूरू में प्राइवेट एजेंसी कर्मचारी ने खाया जहरीला पदार्थ:तबीयत बिगड़ने पर साथियों ने अस्पताल पहुंचाया, पुलिस को दी सूचना

चूरू : शहर की वन विहार कॉलोनी स्थित एक प्राइवेट एजेंसी में कार्यरत युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार सुबह साथी कर्मचारियों ने उसे डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज शुरू किया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना परिजनों और अस्पताल चौकी को दी।

साथी कर्मचारियों ने बताया कि सरदारशहर तहसील के गांव जयसंगसर निवासी बाबूलाल (40) वन विहार कॉलोनी स्थित प्राइवेट एजेंसी में कार्यरत है। वह सोमवार रात एजेंसी में ही रुका था। मंगलवार सुबह जब साथी कर्मचारी एजेंसी पहुंचे और बाबूलाल को फोन किया, तो उसने फोन उठाया, लेकिन स्पष्ट बात नहीं कर पाया। अंदर जाकर देखने पर उल्टी की हुई थी और हॉल से जहरीले पदार्थ की बदबू आ रही थी।

कर्मचारियों ने तुरंत हेड ऑफिस को सूचना दी, जिसके बाद बाबूलाल को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। साथी कर्मचारियों के अनुसार बाबूलाल एजेंसी में बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के पद पर कार्यरत हैं और अन्य कर्मचारियों को बाजार में सप्लाई होने वाला सामान निकालकर देता था। घटना की सूचना बाबूलाल के परिजनों को भी दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles