कुलोठ कलां के लाल हवलदार कृष्ण कुमार ने संविधान दिवस भाषण प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान
कुलोठ कलां के लाल हवलदार कृष्ण कुमार ने संविधान दिवस भाषण प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मधु दहिया
सूरजगढ़ : झुंझुनूं जिले के छोटे से गांव कुलोठ कलां का नाम एक बार फिर गर्व से ऊंचा हो गया है। गांव के होनहार सपूत हवलदार मंत्रालय कृष्ण कुमार (114 द्रुत कार्य बल) ने 26 नवंबर को बेंगलुरु में आयोजित संविधान दिवस (हमारा संविधान, हमारा अभिमान) के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा दिया।
जीसी बेंगलुरु में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से आए प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए कृष्ण कुमार ने अपनी वाक्पटुता, तथ्यों की गहरी समझ और संविधान के प्रति गहन समर्पण से सभी को प्रभावित किया। उनकी जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यदि मेहनत और लगन हो तो छोटे से गांव का लड़का भी राष्ट्रीय मंच पर चमक सकता है।
इस उपलब्धि पर कुलोठ कलां सहित आसपास के गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामवासियों, परिजनों, पूर्व सैनिकों और सहकर्मियों ने कृष्ण कुमार को फूल-मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया और बधाई दी। गांव के बुजुर्गों ने कहा, “कुलोठ कलां के लाल ने पूरे झुंझुनूं जिले का सिर ऊंचा कर दिया।”
हवलदार कृष्ण कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और भारतीय सेना की कठोर ट्रेनिंग को दिया। उन्होंने कहा, “संविधान हमारी लोकतंत्र की आत्मा है। इसे समझना और इसके मूल्यों पर चलना हर नागरिक का कर्तव्य है। यह पुरस्कार मेरे गांव और सेना के सम्मान के लिए समर्पित है।”
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1966036


