[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वक्फ संपत्ति एवं ‌ एस आईं आर ‌ को लेकर जागरूकता अभियान के तहत कैंप लगाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वक्फ संपत्ति एवं ‌ एस आईं आर ‌ को लेकर जागरूकता अभियान के तहत कैंप लगाया गया

वक्फ संपत्ति एवं ‌ एस आईं आर ‌ को लेकर जागरूकता अभियान के तहत कैंप लगाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित ‌ जामिया अरबिया दारुल उलूम जयपुर रोड पर ‌ एक कैंप रखा गया जिसमें वक्फ बोर्ड ‌ संरक्षण एवं एस आई आर ‌ से संबंधित जानकारियां दी गई ‌ जैसा कि राजस्थान सरकार के आदेशानुसार उम्मीद पोर्टल पर जाकर वक्फ ‌ संपत्तियों के बारे में जागरूक किया गया। और एस आई आर ‌ के लिए ‌ सरकार द्वारा ‌ लगाए गए बि.एल.ओ को सहयोग करें। जैसा की 2 दिन पहले ‌ इंटेलेक्चुअल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मीटिंग में कहा गया था की वक्फ संरक्षण अधिनियम के तहत वक्फ संपत्तियों को रजिस्ट्रेशन कराया जाए और ‌ 2003 के बाद हो रही नई एस.आई.आर को दुरुस्त करावे एवं बि.एल.ओ को सहयोग करें।

इसी के तहत आज यह कैंप ‌ दारुल उलूम द्वारा लगाकर सभी को जागरूक किया गया कैंप के संयोजक हाजी याकूब थीम ने बताया की चूरू तहसील की सभी मस्जिद मदरसो के ‌ जिम्मेदारानों को सूचित किया गया था । सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लिया और अभियान को सफल बनाया । कार्यक्रम में शहर इमाम पीर सैयद मोहम्मद अनवार नदीमुल कादरी का मदरसे द्वारा साफा बांधकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में हाजी याकूब थीम, मुफ्ती इरशाद कासमी, रिटायर्ड एडिशनल एसपी अयूब खान, सीनियर फिजिशियन डॉक्टर एफ एच गौरी, डॉक्टर मुस्तकीम शेख, रिटायर्ड प्रिंसिपल राशिद खान मोयल,‌‌ हाजी हनीफ खान,‌ हाजी यूनुस खान, ‌ पुर्व पार्षद इस्माइल बाबू,‌ आवेश कुरैशी,‌ महबूब खान, ‌ फारूक मास्टर,आदि।ने अभियान ‌ मैं सहयोग किया एवं वक्ताओं ने वक्फ संपत्तियों का डिजिटलीकरण और ऑनलाइन पंजीकरण कराने के फायदे बताए । यह पोर्टल, जिसका पूरा नाम एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तिकरण, दक्षता और विकास (Unified Waqf Management, Empowerment, Efficiency and Development) है, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की एक पहल है।

इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता, बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। जागरूकता अभियानः लोगों को वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर पंजीकृत कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है, खासकर उन जगहों पर जहां अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है।पंजीकरण के लाभः पंजीकरण से वक्फ संपत्तियों की पहचान, स्थिति, उपयोग और आय-व्यय का ऑनलाइन ट्रैक रखा जा सकेगा, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कई राज्यों में 5 दिसंबर 2025 है। जागरूकता कार्यक्रम के बाद शहर इमाम ‌ सैयद मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी ने दुआ की और हाजी याकूब थीम ‌ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles