लोयल में पेयजल लाइन लीकेज, हजारों लीटर पानी बर्बाद: जलदाय विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
लोयल में पेयजल लाइन लीकेज, हजारों लीटर पानी बर्बाद: जलदाय विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : लोयल गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास सुलताना रोड किनारे बिछाई गई पेयजल आपूर्ति की राइजिंग लाइन पिछले करीब 20 दिनों से लीक हो रही है। लगातार बहते पानी से रोजाना हजारों लीटर मीठा पानी सड़क पर बहकर व्यर्थ हो रहा है, लेकिन जलदाय विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।ग्रामीण विकास काजला ने बताया कि पाइपलाइन टूटने की जानकारी विभाग को कई बार दी गई, लेकिन न तो कोई कर्मचारी मौके पर पहुंचा और न ही मरम्मत कार्य शुरू किया गया। स्थिति यह है कि जोगियों का मोहल्ला पिछले कई दिनों से नियमित पेयजल आपूर्ति के संकट से जूझ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि पानी की हर बूंद कीमती है, ऐसे में हजारों लीटर पानी यूं ही बह जाना विभाग की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।लगातार लीकेज से सड़क किनारे की मिट्टी धंसकर बड़ा गड्ढा बन चुका है, जिससे राहगीरों को भी खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते पाइपलाइन की मरम्मत नहीं की गई, तो दुर्घटना की आशंका भी बढ़ सकती है। इसी कारण लोगों ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
ग्रामीणों ने मांग की कि जलदाय विभाग तुरंत पाइपलाइन की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करे। साथ ही, लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए।
विरोध प्रदर्शन में विकास काजला, योगेश काजला, सुमित मीणा, अजय भार्गव, शीशराम, योगेश, देवेंद्र काजला, राहुल मीणा, कर्मवीर और राहुल काजला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने जल्द समस्या का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन को और बड़ा किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930048


