[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परसरामपुरा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर SIR सर्वे:BLO घर-घर जाकर कर रहे मतदाता सूची का सत्यापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

परसरामपुरा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर SIR सर्वे:BLO घर-घर जाकर कर रहे मतदाता सूची का सत्यापन

परसरामपुरा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर SIR सर्वे:BLO घर-घर जाकर कर रहे मतदाता सूची का सत्यापन

झुंझुनूं : परसरामपुरा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य जारी है। इस अभियान के तहत, बूथ लेवल अधिकारी (BLO) सुबह से ही घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर रहे हैं और मतदाताओं से संबंधित जानकारी जुटा रहे हैं।

BLO बिड़दु झींवर ने बताया कि इस प्रक्रिया में पूरी मतदाता सूची का सत्यापन किया जा रहा है। विशेष रूप से उन मतदाताओं का डेटा एकत्र किया जा रहा है जिनके नाम एक से अधिक स्थानों या वार्डों में दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त, विवाहित महिलाओं की पीहर पक्ष की जानकारी मंगवाकर गणना पत्रक में दर्ज की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि सभी मतदाताओं से उनकी नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, माता-पिता का नाम, वोटर आईडी नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारियां जुटाई जा रही हैं। सर्वे में BLO के साथ आंगनवाड़ी तथा आशा कार्यकर्ता भी कार्य कर रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित SIR सर्वे 4 दिसंबर तक चलेगा।

Related Articles