स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में होगा 3-4 नवंबर को दो दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में होगा 3-4 नवंबर को दो दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय, खेतड़ी में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 3 एवं 4 नवम्बर 2025 को दो दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार ‘‘ वर्तमान परिप्रेक्ष्य भारत के विकास में युवाओं की भूमिकाः विविध आयाम‘‘ का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य महिपाल कुमावत ने बताया सेमिनार में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों से शिक्षाविद्, शोधार्थी तथा विद्यार्थी भाग लेंगे तथा युवाओं से जुड़े विविध आयामों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। सेमिनार का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करना है।
उद्घाटन सत्र में प्रतिष्ठित शिक्षाविदों और विशिष्ट अतिथियों उद्बोधन होंगे। मुख्य वक्ताओं में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के कुलगुरु प्रोफेसर अनिल कुमार राय तथा सिंघानिया यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डाॅ. मनोज कुमार अपने अनुभव साझा करेंगे। सेमिनार के समन्वयक रोहिताश्व कुमार ने बताया कि सेमिनार की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं तथा प्रतिभागियों की पंजीयन प्रक्रिया जारी है।
संयोजक डाॅ. चंद्रप्रकाश कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सेमिनार के माध्यम से महाविद्यालय का उद्देश्य ‘‘युवा भारत विकसित भारत ‘‘ के विज्ञान को सशक्त बनाना है। प्रोफेसर जगबीर राम ने बताया कि शोधार्थियों द्वारा भेजे गए शोध सारांश एक स्मारिका में प्रकाशित किए जाएंगे। सेमिनार का मुख्य प्रायोजक सिंघानिया विश्वविद्यालय है। आयोजन सचिव डाॅ. बेगराज कुमावत ने बताया कि यह सेमिनार नई पीढी को राष्ट्र निर्माण के प्रति उतरदायित्व की भावना से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930048


