पिलानी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’:स्कूली बच्चों संग दौड़े पुलिस अधिकारी, राष्ट्र एकता का संदेश
पिलानी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर 'रन फॉर यूनिटी':स्कूली बच्चों संग दौड़े पुलिस अधिकारी, राष्ट्र एकता का संदेश
पिलानी : पिलानी में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति नागरिकों की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना था। दौड़ की शुरुआत पिलानी थाने से हुई और यह लोहारू-चिड़ावा बाईपास पर ओएसिस रिसोर्ट के पास समाप्त हुई। प्रतिभागियों ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारे लगाते हुए राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया।
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने इस अवसर पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की रियासतों को एकजुट कर एक मजबूत और अखंड भारत की नींव रखी थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ हमें याद दिलाता है कि भारत की शक्ति उसकी एकता में निहित है। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। सभी ने सरदार पटेल के योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।
ये रहे मौजूद
‘रन फॉर यूनिटी’ में पिलानी थाने से सीआई रणजीत सिंह सेवदा, एएसआई सुभाष लांबा, एएसआई होशियार सिंह, एएसआई सुमेर सिंह, पार्षद राजकुमार नायक, पार्षद धर्मेंद्र नेहरा, हिंदू क्रांति सेना प्रदेशाध्यक्ष विकास डूमोली, दिनेश नेहरा, किशोर, उमेश, विकास सोनी, अविनाश गुप्ता, उत्तम, सुरेंद्र सिंह शेखावत, राहुल कटारिया, आशीष, नवीन ठोलिया, किशोर उमेश पंकज मित्तल सहित पिलानी थाने के महिला व पुरुष सिपाही, आरएफ स्क्वायर एकेडमी और राकेश एकेडमी स्कूल के छात्र भी शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972903


