खेतड़ी में गोपाष्टमी पर किया गो-पूजन, भजन-कीर्तन के साथ गौ सेवा का किया आह्वान
खेतड़ी में गोपाष्टमी पर किया गो-पूजन, भजन-कीर्तन के साथ गौ सेवा का किया आह्वान
 
		  खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बीलवा में विवेकानंद केशव गौशाला में गुरुवार गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया। इस दौरान गौ सेवको ने गौपूजन, भजन कीर्तन के साथ गौ सेवा का आह्वान किया। गौशाला में सुबह से ही गौशाला परिसर में एकत्रित हुईं और गोमाता का विधि-विधान से पूजन किया।
ग्रामीणों ने गायों को स्नान कराकर तिलक लगाया, फूल-मालाओं से श्रृंगार किया और गुड़, मूली व हरा चारा खिलाया। इसके बाद परिधान उड़ाकर सम्मान पूर्वक गौमाता की परिक्रमा की गई। इस दौरान परिवार और गांव की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की गई।
गौ-पूजन के पश्चात ग्रामीणों ने पास स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे, जहाँ सामूहिक रूप से भजन-कीर्तन किया गया। मंदिर परिसर में 108 परिक्रमा कर गांव की खुशहाली व गौ-धन की वृद्धि की प्रार्थना की गई। पूरे वातावरण में भक्ति का मधुर स्वर गूंजता रहा। धर्मशास्त्रों के अनुसार गोपाष्टमी के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने पहली बार गौ-चारण की जिम्मेदारी निभाई थी। इसी कारण यह पर्व गौ-सेवा और संरक्षण के प्रति जनजागरण का प्रतिक माना जाता है। गांव की महिलाओं ने कहा कि गौमाता केवल आस्था ही नहीं बल्कि ग्रामीण जीवन और कृषि की जीवनधारा हैं।
पूरे आयोजन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया तथा गौशाला में चारे-पानी की व्यवस्था और बेहतर करने का संकल्प लिया गया। समाज में गौ-रक्षा और सेवा के संदेश को आगे बढ़ाने की अपील की।भक्ति, संस्कृति और परंपरा की झलक पूरे गांव में देखने को मिली और गोपाष्टमी पर्व ने समाज में एकता व सद्भाव का संदेश दिया। इस मौके पर बिडदूराम, किशोरी लाल, रामेश्वर लाल, बजरंग लाल, ओमप्रकाश, प्रमोद कुमार, नरेश गुप्ता, रतन सिंह, मयंक कुमार, नुकुल कुमार, ताराचंद सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19







 Total views : 1887853
 Total views : 1887853



