[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेछवा में उल्लास नवभारत साक्षरता प्रशिक्षण:पीईईओ और साक्षरता प्रभारियों को किया प्रशिक्षित, सीबीईओ सुरेश कुमार रहे मौजूद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

नेछवा में उल्लास नवभारत साक्षरता प्रशिक्षण:पीईईओ और साक्षरता प्रभारियों को किया प्रशिक्षित, सीबीईओ सुरेश कुमार रहे मौजूद

नेछवा में उल्लास नवभारत साक्षरता प्रशिक्षण:पीईईओ और साक्षरता प्रभारियों को किया प्रशिक्षित, सीबीईओ सुरेश कुमार रहे मौजूद

नेछवा : सीकर जिले के नेछवा में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह कार्यशाला कस्बे के के.बी. मोर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चली इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार महरिया और एसीबीईओ प्रथम महावीर प्रसाद बिजारणीया के उद्बोधन से हुआ।

प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक कमलेश शर्मा (उपप्राचार्य) और ताराचंद दुलड़ (अध्यापक) ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यशाला में नेछवा ब्लॉक के सभी पीईईओ और विभिन्न विद्यालयों के साक्षरता प्रभारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला का संचालन ब्लॉक साक्षरता समन्वयक छोटूराम गुर्जर ने किया।

Related Articles