शेखावाटी यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रिक टीपर उठाएंगे कचरा:ICICI फाउंडेशन की ओर से वाहनों की चाबियां सौंपी गई, विश्वविद्यालय ने दो गांवों को गोद लिया
शेखावाटी यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रिक टीपर उठाएंगे कचरा:ICICI फाउंडेशन की ओर से वाहनों की चाबियां सौंपी गई, विश्वविद्यालय ने दो गांवों को गोद लिया
सीकर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी,सीकर में ICICI बैंक और ICICI फाउंडेशन ने 2 इलेक्ट्रिक कचरा संग्रहण वाहन भेंट किए। ICICI फाउंडेशन ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसबिलिटी (सीएसआर) के तहत बैंक और फाउंडेशन के ऑफिसर्स ने यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. अनिल कुमार राय और सेक्रेटरी श्वेता यादव को दोनों वाहनों की चाबियां सौंपी।
एग्जाम कंट्रोलर प्रो. राजेंद्र सिंह, उप कुलसचिव रामसिंह सरावग, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज कन्हैया लाल जांगिड़, डॉ. महेश गुप्ता समेत यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने आभार जताया।
यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. अनिल कुमार राय ने कहा कि ये वाहन कचरा उठाएंगे और सफाई संबंधी स्लोगन भी बजाकर आमजन जागृत किया जाएगा। स्वच्छता केवल सफाई का अभियान नहीं, बल्कि यह स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता से जुड़ा आंदोलन है। विश्वविद्यालय परिसर और गोद लिए गए गांवों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए यह दोनों वाहन काफी उपयोगी सिद्ध होंगे।
यूनिवर्सिटी ने दौलतपुरा और कटराथल गांव को लिया गोद
उन्होंने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत यूनिवर्सिटी ने दौलतपुरा और कटराथल गांव को गोद ले रखा है। इन दोनों गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित करना लक्ष्य ही है, जिसमें स्वच्छता सबसे बड़ा आधार है। कचरा संग्रहण वाहनों से गंदगी की टाइमली निकासी के साथ ग्रामीणों में साफ सफाई के प्रति पॉजिटिविटी विकसित होगी।
कचरा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत
कुलगुरु प्रो. राय ने कहा कि कचरा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है। यूनिवर्सिटी स्वच्छता को एक मिशन के रूप में आगे बढ़ा रही है, ताकि विद्यार्थी, ग्रामीण और स्थानीय समुदाय स्वच्छता की आदत को जीवन और दिनचर्चा का हिस्सा बना सकें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973052


