[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फर्जी पुजारी प्रमाण पत्र मामला, शिश्यू सरपंच पर आरोप:श्री गोपीनाथ जी मंदिर विवाद गहराया, पुजारी संघ करेगा धरना प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

फर्जी पुजारी प्रमाण पत्र मामला, शिश्यू सरपंच पर आरोप:श्री गोपीनाथ जी मंदिर विवाद गहराया, पुजारी संघ करेगा धरना प्रदर्शन

फर्जी पुजारी प्रमाण पत्र मामला, शिश्यू सरपंच पर आरोप:श्री गोपीनाथ जी मंदिर विवाद गहराया, पुजारी संघ करेगा धरना प्रदर्शन

रानोली : रानोली की ग्राम पंचायत शिश्यू में स्थित श्री गोपीनाथ जी मंदिर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पुजारियों ने आरोप लगाया है कि पंचायत सरपंच जयराम खोवाल ने लगभग चार साल पहले एक व्यक्ति को फर्जी तरीके से पुजारी का प्रमाण पत्र जारी किया था। इस प्रमाण पत्र के कारण मंदिर की व्यवस्था में अव्यवस्था और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

मंदिर पर कब्जे का प्रयास

पुजारियों के अनुसार सरपंच ने भीम जोशी पुत्र जगदीश के नाम से पुजारी का प्रमाण पत्र जारी किया था, जबकि भीम जोशी का मंदिर से कोई संबंध नहीं है। आरोप है कि उसने इस फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर मंदिर के जेवरात, दान पेटी की राशि और भोग की रकम अपने कब्जे में ले ली। इसके साथ ही, मंदिर की भूमि पर भी कब्जे का प्रयास किया गया।

पुजारी संघ में दिखी नाराजगी

इस मामले में पुलिस के सुनवाई नहीं किए जाने से पुजारी संघ में नाराजगी है। पुजारी संघ ने अब आगामी परसों श्री गोपीनाथ जी मंदिर परिसर में धरना देने की घोषणा की है। पुजारियों का कहना है कि वे शिकायत लेकर रानोली थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया कि मामला पहले से ही कोर्ट में विचाराधीन है।

सरपंच जयराम खोवाल ने इस संबंध में बताया कि चार साल पहले भीम जोशी ने गलत जानकारी देकर उनसे प्रमाण पत्र बनवाया था। बाद में जब उन्हें पता चला कि जानकारी फर्जी थी, तो उन्होंने प्रमाण पत्र रद्द कर दिया और गांव में नोटिस भी चस्पा किया। सरपंच ने स्पष्ट किया कि भीम जोशी, जगदीश का नहीं बल्कि रामचंद्र का पुत्र है, जबकि जगदीश की मृत्यु करीब 55 साल पहले हो चुकी है और उनकी कोई संतान नहीं थी।

सामूहिक धरने की दे रहे चेतावनी

थाने से निराश लौटे पुजारियों ने अब सामूहिक रूप से मंदिर परिसर में धरना देने और आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर रामस्वरूप पुजारी, नितेश पुजारी, पवन पुजारी, निर्मल पुजारी, राजकुमार पुजारी, संजय पुजारी, अशोक पुजारी, सत्यनारायण पुजारी सहित कई पुजारी और ग्रामीण उपस्थित रहे। पुजारियों का कहना है कि जब तक उच्च अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करेंगे, वे धरने से नहीं उठेंगे।

Related Articles