खेतड़ी के रंवा गांव में हिरामल महाराज के वार्षिकोत्सव का आयोजन, 67.50 लाख रुपए की लागत से स्कूल में होगा प्रयोगशाला का निर्माण
खेतड़ी के रंवा गांव में हिरामल महाराज के वार्षिकोत्सव का आयोजन, 67.50 लाख रुपए की लागत से स्कूल में होगा प्रयोगशाला का निर्माण
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के रवां गांव में हीरालाल जी महाराज के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच ठाकुर सिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला महामंत्री ने पूनम धर्मपाल गुर्जर ने पिछले 20 महिने में राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायत में प्रस्तावित एवं स्वीकृत कार्यों का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि खातीपुरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र हेतु स्वीकृत राशि 48 लाख रुपए, खातीपुरा में एक थ्री फेस ट्यूबवेल हेतु स्वीकृत राशि 17 लाख रुपए, रवां में एक थ्री फेस ट्यूबवेल 17 लाख रुपए, खातीपुरा में पूर्व से संचालित ट्यूबवेल को गहरा करने के लिए 2.50 लाख रुपए, रवां में ट्यूबवेल के पाइपलाइन व मोटर बदलने के लिए 3.50 लाख रुपए, रवां से गणेशपुरा तक सड़क के लिए 55 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके है, जिनका जल्द कार्य शुरू करवाया जा रहा है। इसके अलावा रवां में राजकीय विद्यालय में प्रयोगशाला के लिए 67.50 लाख रुपए स्वीकृत , किए गए हैं, जिसका संचालन होने पर बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिए दूसरे स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालय रवां में कक्षा कक्ष हेतु 12 लाख रुपए स्वीकृत हों चुके हैं । आने वाले समय में आप सभी के सहयोग से क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विकास कार्यों की कमी नहीं छोड़ी जायेगी। कार्यक्रम में ग्रामीणों की ओर से पूनम गुर्जर का माल्यार्पण पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान स्थानीय लोक कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर मोहर सिंह, डॉ प्रभू गुर्जर राजोता, राजेंद्र अवाना, सुल्तान सिंह, महावीर, राजपाल, सुरेंद्र, संजय, विजेंद्र, विजेश, सुनील सहित अनेक लोग मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2011109


