नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार:सूरजगढ़ पुलिस ने किशनगढ़ से पकड़ा
नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार:सूरजगढ़ पुलिस ने किशनगढ़ से पकड़ा
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृता को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी व आसूचना के आधार पर आरोपी को किशनगढ़ जिला अजमेर से पकड़ा। आरोपी की पहचान अजमेर के रलावता थाना गांधीनगर निवासी 22 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र भागचन्द के रूप में हुई है।
परिवादी ने पुलिस थाना सूरजगढ़ में रिपोर्ट दी थी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी सुबह 7:30 बजे स्कूल जाने की कहकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने स्कूल में पूछताछ की तो पता चला कि लड़की उस दिन स्कूल पहुंची ही नहीं थी। परिजनों ने रिश्तेदारों व आस-पड़ोस में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
किशनगढ़ से किया गया दस्तयाब
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने एक विशेष टीम गठित की। टीम ने सतर्कता और तकनीकी जांच के आधार पर अपहृता का लोकेशन किशनगढ़ (अजमेर) में ट्रेस किया। वहां दबिश देकर लड़की को दस्तयाब किया गया और आरोपी जितेन्द्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
अपहृता के बयान न्यायालय में दर्ज करवाए गए, जिसके बाद उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) चुरू में पेश किया गया और आगे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के मामलों में त्वरित कार्रवाई सूरजगढ़ पुलिस की प्राथमिकता है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921511


