बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता, फसलें चौपट
बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता, फसलें चौपट

रींगस : सीकर जिले के रींगस उपखंड में पिछले 24 घंटे से हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसानों की फसलें पहले से ही करीब 60 प्रतिशत तक खराब हो चुकी थी अब कटी हुई फसलें बाजरा, मूंग, मोठ, ग्वार सहित मूंगफली की फसलें चौपट हो चुकी है। बेमौसम बारिश से फसलों में मूंगफली, बाजरा सहित सभी फसलों में दाने काले पड़कर सड़ने लग गए है। पशुओं का चारा भी पूरी तरह खराब हो गया है।
परन्तु सरकार और प्रशासन ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है। पिछले दिनों सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने रींगस उपखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया था और किसानों की पीड़ा जानी थी लेकिन मीडिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रशासन ने गिरदावर और पटवारियों को मंत्री ने जिन-जिन ग्राम पंचायतों का दौरा किया था वही की फसल खराबे की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं, अब विडंबना यह है कि मंत्री ने जिन ग्राम पंचायतों का दौरा नहीं किया वहां के किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा।
अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील प्रवक्ता केसाराम धायल ने बताया कि किसानों की बर्बाद हुई फसलों का अभी तक सरकार और बीमा कंपनियों की ओर से कोई राहत नहीं मिल रही है। किसानों की पीड़ा को उजागर करने के लिए अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील कमेटी 7 अक्टूबर को रींगस उपखण्ड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देगी। अगर फिर भी सरकार नहीं चेती तो आगामी 30 अक्टूबर को सीकर की कृषि उपज मंडी में किसानों का बड़ा आन्दोलन होगा।