[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पहले दिया चाय का ऑर्डर, फिर पूछी जाति:गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पहले दिया चाय का ऑर्डर, फिर पूछी जाति:गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया

पहले दिया चाय का ऑर्डर, फिर पूछी जाति:गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया

चूरू : इयारा गांव में दुकानदार से जाति पूछने के बाद चाय पीने से इनकार करने का मामला सामने आया था। दुकानदार के दलित होने का पता चलते पर व्यक्ति ने चाय पीने से मना कर दिया था। और बिना पैसा दिए चला गया था।

परिवादी ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

बता दें पूरे मामले पर परिवादी चैनाराम मेघवाल ने सांडवा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।​​​ रिपोर्ट में बताया था कि दुकान इयारा कैंप के पास पिलानियां प्याऊ में है। आरोपी ने पहले चाय बनाने का ऑर्डर दिया था । जब दुकानदार ने खुद को मेघवाल बताया तो आरोपी आग बबूला हो गया और चाय पिए बिना ही वहां से चला गया।

पुलिस ने गठित की थी टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए सांडवा थानाधिकारी और बीदासर डीएसपी प्रहलाद राय ने एक टीम गठित की थी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोहनलाल बीकानेर जिले के देशनोक थाना क्षेत्र के केसरदेसर जाटान का निवासी है। पुलिस ने अनुसंधान पूरा करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया।

Related Articles