चूरू में खाद्य सुरक्षा टीम ने 4 नमूने लिए, 40 किलोग्राम मावा नष्ट करवाया
चूरू में खाद्य सुरक्षा टीम ने 4 नमूने लिए, 40 किलोग्राम मावा नष्ट करवाया

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार जिले में ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए खाद्य सुरक्षा टीम की ओर से अभियान चलाया गया। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने के लिए पाबंद किया गया। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा टीम ने चूरू में मैसर्स महावीर मिष्ठान भंडार से मावा, औंकार नमकीन भंडार से पाम ऑयल, शाम मिष्ठान भंडार से मावा व राजलक्ष्मी मिष्ठान भंडार से चाय का नमूना लिया। इसी के साथ चूरू में मैसर्स महावीर मिष्ठान भंडार से 40 किलोग्राम दूषित मावा नष्ट करवाया गया। उन्होंने बताया कि मैसर्स मोटेल हवेली का प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया ने बताया कि नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर में जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।