चिड़ावा में अवैध लकड़ी तस्करी में 3 पिकअप जब्त:वन विभाग का खेजड़ी पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर अभियान जारी, तीन चालक गिरफ्तार
चिड़ावा में अवैध लकड़ी तस्करी में 3 पिकअप जब्त:वन विभाग का खेजड़ी पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर अभियान जारी, तीन चालक गिरफ्तार

चिड़ावा : चिड़ावा में वन विभाग ने सोमवार को अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। उरीका के सरदारपुरा स्थित हरियाणा बॉर्डर पर वन विभाग की टीम ने खेजड़ी की लकड़ियों से भरी तीन पिकअप गाड़ियां पकड़ी हैं। वन विभाग ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है। विभाग के अधिकारियों ने खेजड़ी पेड़ों की अवैध कटाई और तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया।
यह कार्रवाई उप वन संरक्षक उदयसागर सहलोत और सहायक वन संरक्षक अमरजीत के निर्देशन में की गई। सोमवार को वन सुरक्षा अधिकारी संजीव लोहार और चिड़ावा क्षेत्रीय अधिकारी सुमन कुमारी की टीम ने छापामारी की। वन विभाग ने तीन चालकों को गिरफ्तार किया है।
इनमें सुमपुरा खेड़ा निवासी सुरेन्द्र पुत्र मुंडकराम, घुमानर कलां निवासी सत्यानारायण पुत्र सोहनलाल और भोजा का बास निवासी अर्जुन सिंह शामिल हैं। सभी आरोपियों पर वन अधिनियम 1953 की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।