हरियासर धड़सोतान के पास कार-ट्रक की भिड़ंत, पैदल चल रही महिला की मौत
ग्रामीणों ने लगाया तीन घंटे मेगा-हाईवे पर जाम, उठाई सुरक्षा इंतजामों की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : रामदेवरा यात्रा के दौरान गुरुवार को हरियासर धड़सोतान के पास कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार पलटकर सड़क किनारे पैदल जा रही एक महिला के ऊपर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं कार में सवार अन्य लोग भी घायल हो गए।
हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम करीब 4 बजे मेगा-हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने हादसों की रोकथाम के लिए एक किलोमीटर क्षेत्र में रेलिंग लगाने, चार जगह स्पीड ब्रेकर बनाने और मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की।
जाम के कारण हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार रतनलाल मीणा ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही रेलिंग व ब्रेकर लगाए जाएंगे और मृतका परिवार को सहायता दी जाएगी। आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और लगभग तीन घंटे बाद जाम खोला गया।
थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि हादसे के समय कार में एएसआई गुमानाराम, कांस्टेबल महीराम सहित गंगानगर निवासी महेश उर्फ रमेश, सुनील कुमार व उनकी पत्नी कशिश सवार थे, जो रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे।