जबरन वसूली के मामलों में फरार वारंटी गिरफ्तार:पुलिस ने 1500 किमी का पीछा कर रतनगढ़ से आरोपी को दबोचा
जबरन वसूली के मामलों में फरार वारंटी गिरफ्तार:पुलिस ने 1500 किमी का पीछा कर रतनगढ़ से आरोपी को दबोचा

सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने जबरन वसूली के दो अलग-अलग मामलों में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रतनगढ़ निवासी शाहरूख उर्फ मंत्री (27) के रूप में हुई है। थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम में संजय बसेरा और मंगलसिंह शामिल थे।पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई जिलों में दबिश दी। टीम बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, सांचोर और नागौर तक पहुंची। पुलिस ने 1500 किलोमीटर तक आरोपी का पीछा किया। टीम ने सादे कपड़ों में चाय की थड़ी पर बैठकर आरोपी के साथियों से जानकारी जुटाई। सही मौके पर कार्रवाई कर रतनगढ़ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शाहरूख रतनगढ़ थाने में भी वांछित था। पुलिस ने गिरफ्तारी की सूचना संबंधित थाने को दे दी है।