[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने किया अस्पताल निरीक्षण:वर्षों से बंद सीवरेज सिस्टम को कराया दुरुस्त, सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने किया अस्पताल निरीक्षण:वर्षों से बंद सीवरेज सिस्टम को कराया दुरुस्त, सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने किया अस्पताल निरीक्षण:वर्षों से बंद सीवरेज सिस्टम को कराया दुरुस्त, सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश

चूरू : चूरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने रविवार को डीबी अस्पताल का निरीक्षण किया। रात में हुई बारिश के बाद किए गए निरीक्षण में अस्पताल के विभिन्न वार्डों में टॉयलेट ब्लॉक होने की समस्या सामने आई।

पुरानी एमरजेंसी, मेडिकल ज्यूरिस्ट ऑफिस और मदर मिल्क बैंक के पास सीवरेज की स्थिति अत्यंत खराब थी। यहां कई वर्षों से कोई काम नहीं हुआ था। डॉ. पुकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निजी स्तर पर जेटिंग मशीन और सक्शन मशीन मंगवाई।

पीडब्ल्यूडी चौकी द्वारा सीवरेज कार्य से इनकार करने के बाद डॉ. पुकार ने स्वयं मोर्चा संभाला। उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ मिलकर कुछ ही घंटों में पूरे अस्पताल के सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करवाया। साथ ही अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों और सफाई ठेकेदार को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान एमआरएस अध्यक्ष ताराचंद मेघवाल, एमरजेंसी इंचार्ज मुकेश बावलिया, इंजीनियर सुमित दुबे, नर्सिंग अधीक्षक मंगल सिंह, डॉ. दिनेश मील और वेदप्रकाश खीची मौजूद रहे।

Related Articles