विधायक राजेंद्र भांबू ने झुंझुनूं प्राइवेट बस स्टैंड पर महिला यात्रियों के लिए पिंक टॉयलेट का किया शिलान्यास
विधायक राजेंद्र भांबू ने झुंझुनूं प्राइवेट बस स्टैंड पर महिला यात्रियों के लिए पिंक टॉयलेट का किया शिलान्यास

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने शनिवार को शहर के प्राइवेट बस स्टैंड पर महिला यात्रियों की सुविधा के लिए ‘पिंक टॉयलेट’ का शिलान्यास किया। वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं के अंतर्गत पिंक टॉयलेट योजना का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित और स्वच्छ सार्वजनिक स्वच्छता सुविधा प्रदान करना है।
विधायक भांबू ने इस अवसर पर कहा, “महिला सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। प्राइवेट बस स्टैंड एक व्यस्त स्थान है, जहाँ हर दिन सैकड़ों महिलाएं आती-जाती हैं। इस पिंक टॉयलेट का निर्माण उन्हें एक बेहतर और सम्मानजनक सुविधा प्रदान करेगा। यह हमारी सरकार की महिला-हितैषी नीतियों की ओर एक और कदम है।”
उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को शीघ्र इसका लाभ मिल सके।
नगर परिषद आयुक्त दिलीप पुनिया ने बताया कि इस टॉयलेट परिसर का निर्माण आधुनिक मानकों के अनुरूप किया जाएगा, जिसमें स्वच्छता और पानी की उचित व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिक संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।