[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किशोरपुरा के भक्तों की पदयात्रा से पहुँचा देवनारायण महाराज का निशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किशोरपुरा के भक्तों की पदयात्रा से पहुँचा देवनारायण महाराज का निशान

भैंसलानी जोहड़ी शनि महाराज मंदिर पर किया भव्य स्वागत धार्मिक आस्था और भाईचारे का प्रतीक बना किशोरपुरा का निशान यात्रा समारोह...पंकज मीणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : किशोरपुरा के भक्तों ने उबड़ा का देवरा अजमेर से शुरू की आठवीं पदयात्रा पूरी करते हुए देव माली सवाई भोज मालासेरी डूंगरी से लाया गया महाराज का निशान किशोरपुरा स्थित देवनारायण मंदिर पर बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ चढ़ाया। निशान यात्रा का नेतृत्व युवा नेता पंकज मीणा किशोरपुरा ने किया। यात्रा के दौरान जब श्रद्धालु भैंसलानी जोहड़ी शनि महाराज मंदिर पहुँचे तो ग्रामवासियों ने फूल-मालाओं, जयकारों और डीजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया।महिला-पुरुष नाचते-गाते हुए शोभायात्रा के रूप में आगे बढ़े और देव माली से लाए गए पवित्र निशान को विधि-विधान से देवनारायण मंदिर पर चढ़ाया।ग्रामीणों का कहना है कि पदयात्रा से भक्ति,अनुशासन और भाईचारे की भावना मजबूत होती है।

इस अवसर पर राजेश खटाणा,शीशराम रावत, लीलाराम खटाणा,शीशराम खटाणा, मामराज भोपा, कृष्ण खटाणा, महेंद्र खटाणा, मुकेश धाभाई, सुनील खटाणा, गोमा गुर्जर, बंटी सेन, आशु सैनी, ज्ञानचंद सैनी, राहुल खटाणा,लीलाधर सैनी,बाबूलाल धाभाई, विकाश सैनी, पप्पू चावड़ा, मूलचंद खटाणा, हेमंत खटाणा, हंसराज खटाणा, प्रदीप चावड़ा, धर्मपाल सैनी, हजारी बीछवाल, विकास खटाना, भागुराम सैनी, कैलाश धाबाई ,रूडाराम चावड़ा सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles