[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

MBBS स्टूडेंट साली और जीजा की डूबने से मौत:सेल्फी लेते समय युवती का पैर फिसला, घरवालों के साथ पिकनिक मनाने गए थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

MBBS स्टूडेंट साली और जीजा की डूबने से मौत:सेल्फी लेते समय युवती का पैर फिसला, घरवालों के साथ पिकनिक मनाने गए थे

MBBS स्टूडेंट साली और जीजा की डूबने से मौत:सेल्फी लेते समय युवती का पैर फिसला, घरवालों के साथ पिकनिक मनाने गए थे

उदयपुरवाटी : झुंझुनूं में सेल्फी ले रही MBBS स्टूडेंट कुंड में गिर गई। युवती को बचाने के लिए उसका जीजा भी कूद गया। डूबने से दोनों की मौत हो गई। हादसा उदयपुरवाटी के छापोली गांव के कदंब कुंड में शुक्रवार सुबह 9.30 बजे हुआ। थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने बताया- नीमकाथाना निवासी कृष्ण कुमार (28) अपने रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने आया था।

यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली उसकी साली शिबू (19) कुंड के पास चट्टान पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। शिबू को डूबता देख कृष्ण कुमार उसे बचाने कुंड में कूद गया। दोनों गहरे पानी में डूब गए। हादसे के समय युवती का भाई, बड़ी बहन, दो चचेरी बहनें वहीं मौजूद थी। सुबह का समय होने के कारण वहां कोई तैराक नहीं था।

पास स्थित मंदिर के पुजारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कुंड से निकालकर उदयपुरवाटी ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

नोएडा से MBBS कर रही थी युवती

घरवालों ने बताया- कृष्ण कुमार और उसके भाई की शादी यूपी के बुलंदशहर में एक ही परिवार में हुई थी। कृष्णकुमार के भाई के बेटी हुई थी। बेटी के जन्म पर नीमकाथाना में गुरुवार को कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल अधिकतर लोग लौट गए थे।

कृष्ण कुमार ने अपने ससुराल वालों के साथ कदंब कुंड में पिकनिक का प्लान बनाया था। सभी लोग पिकनिक गए थे और हादसा हो गया। शिबू ने हाल ही में NEET क्वालिफाई किया था। उसने नोएडा में MBBS के लिए एडमिशन लिया था।

हादसे से जुड़ी दो तस्वीरें…

कुंड में जीजा-साली को ढूंढने के दौरान मौजूद पुलिस और घरवाले।
युवती के पिता हरेंद्र और उसका छोटा भाई हॉस्पिटल में रोने लगे।

Related Articles