चिड़ावा के मरीन कमांडो को मिला सम्मान:ऑपरेशन सिंदूर में साहस के लिए मनोज कुमार को नौसेना पदक
चिड़ावा के मरीन कमांडो को मिला सम्मान:ऑपरेशन सिंदूर में साहस के लिए मनोज कुमार को नौसेना पदक

चिड़ावा : भारतीय नौसेना के ईस्टर्न नेवल कमांड के CHME मरीन कमांडो मनोज कुमार को स्वतंत्रता दिवस पर विशेष सम्मान मिला है। राजस्थान के चिड़ावा तहसील के सारी गांव के मनोज को ऑपरेशन सिंदूर में दिखाए गए असाधारण साहस के लिए नौसेना पदक से सम्मानित किया गया। मनोज ने इस सम्मान को अपनी टीम और भारतीय नौसेना की बहादुरी का प्रतीक बताया। उन्होंने झुंझुनूं के वीर सपूत सुरेंद्र को श्रद्धांजलि दी। सुरेंद्र ने इसी ऑपरेशन में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।
मनोज ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं है। यह पूरे भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, समर्पण और टीमवर्क का प्रतीक है। उन्होंने सुरेंद्र की वीरता को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया। मनोज के इस सम्मान से पूरे झुंझुनूं जिले में खुशी का माहौल है। परिवर्तन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल भारती, भाजपा जिला महामंत्री शरजीत चौधरी, कुलदीप पचार, हरीश गढ़वाल और मोंटी शर्मा समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है।