“अर्श इंफोटेक व डिजिटल गार्ड के सीईओ इमरान खान द्वारा ‘डिजिटल गार्ड B2B प्लेटफॉर्म’ लॉन्च”
"अर्श इंफोटेक व डिजिटल गार्ड के सीईओ इमरान खान द्वारा 'डिजिटल गार्ड B2B प्लेटफॉर्म' लॉन्च"

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर अर्श इंफोटेक और डिजिटल गार्ड के सीईओ एवं संस्थापक इमरान खान ने आज ‘डिजिटल गार्ड B2B प्लेटफॉर्म’ का भव्य शुभारंभ किया। यह लॉन्च कार्यक्रम अर्श आईटी प्लाजा, नई सड़क, चूरू स्थित अर्श इंफोटेक कार्यालय में आयोजित किया गया।इस B2B प्लेटफॉर्म के माध्यम से CCTV, एक्सेसरीज़ और अन्य आईटी प्रोडक्ट्स को सबसे बेहतरीन दामों पर डीलर्स और सीसीटीवी इंस्टालर्स तक पहुंचाया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म विशेष रूप से डीलर्स और सीसीटीवी इंस्टालर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जिससे वे सीधे और सुविधाजनक तरीके से खरीददारी कर सकें। कार्यक्रम में डिजिटल गार्ड के मैनेजर हितेश प्रजापत ने प्लेटफॉर्म की विशेषताओं और फेस्टिव स्कीम 2025 को लेकर एक प्रभावशाली प्रेजेंटेशन दिया, जो इमरान खान के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया गया इस लॉन्च इवेंट की शुरुआत इमरान खान द्वारा केक काटकर की गई। कार्यक्रम में लगभग 50 CCTV डीलर्स और सीसीटीवी इंस्टालर्स की उपस्थिति रही। इस अवसर पर पूरी अर्श इंफोटेक टीम की मेहनत और योगदान से यह आयोजन बेहद सफल और यादगार बन गया।