सावन के अंतिम सोमवार पंचमुखी महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक व भजन संध्या, भक्तों का उमड़ा सैलाब
सावन के अंतिम सोमवार पंचमुखी महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक व भजन संध्या, भक्तों का उमड़ा सैलाब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : सावन माह के अंतिम सोमवार को शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर में भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। इस अवसर पर अन्नपूर्णा एवं खुशबू घोड़ेला द्वारा बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था के साथ भाग लिया।
दिनभर बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर को सतरंगी रोशनी से सजाकर अलौकिक रूप दिया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। रात्रि को आयोजित भजन संध्या में भजन कलाकार सीताराम प्रजापत, सुभाष बलोदी, अजय, आशीष गुर्जर, ताराचंद कुमावत (लक्ष्मणगढ़) ने भोलेनाथ के मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं मंदिर समिति अध्यक्ष श्याम घोड़ेला के नेतृत्व में नितिन योगी, आलोक कुमावत, दिनेश घोड़ेला, राहुल योगी, राजेश कुमावत सहित अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा की गई।