बबलू अवाना प्रदेश अध्यक्ष व विपिन बाडेटिया बने प्रदेश महामंत्री

खेतड़ी नगर : नेशनल फ्रंट ऑफ ट्रेड युनियन (निफ्टु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सदस्य सेंटर बोर्ड ईपीएफओ भारत सरकर, मेंबर मेडिकल बेनिफिट काउंसिल ईएसआईसी डॉ. दीपक जायसवाल ने प्रदेश की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री की नियुक्ति की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर गोठड़ा निवासी बबलू अवाना को प्रदेश अध्यक्ष व खेतड़ी नगर के विपिन बाडेटिया को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री की नियुक्ति पर जितेंद्र सोनी, अभिषेक जांगिड़, हसरत, नासीर हुसैन, खालिद, संजय केडिया, नवाब अली, मुकेश अग्रवाल, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र भाटिया, ढ़ाणा सरपंच विकास सैनी, धुकलराम कुमावत, कैलाश जिलोवा, नरेश मीणा, विमल शर्मा, रमेश पांडे आदि ने बधाई दी।