जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की अभिनव पहल पर जिले में चल रहे कोड चूरू कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 विद्यार्थियों को मिले लैपटॉप
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की अभिनव पहल पर जिले में चल रहे कोड चूरू कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 विद्यार्थियों को मिले लैपटॉप
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में विद्यालयी स्तर पर ही विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान व कौशल आधारित शिक्षण सुनिश्चित करवाने की दिशा में जिले में चलाए जा रहे कोड चूरू कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 विद्यार्थियों को शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एफआईए (फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव एक्शन) के सहयोग से लैपटॉप प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि यह लैपटॉप सहायक उपकरण हैं। इसका प्रयोग बेहतरीन लर्निंग के रूप में हो और सकारात्मक परिणाम हमारे सामने आएं। कोड चूरू कार्यक्रम को चूरू जिले में शुरू किए जाने की मंशा साकार हो तथा बच्चे तकनीकी रूप से समृद्ध व सक्षम बनें।
कोड चूरू कार्यक्रम में एजेंसी कोड योगी के राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को एआई, तकनीकी ज्ञान, लर्निंग, कोडिंग, कंप्यूटर एवं सहायक उपकरणों के उपयोग तथा भविष्य की संभावनाओं की जानकारी दी। एफआईए (फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव एक्शन) के राजेश व अजय ने विद्यार्थियों से लैपटॉप के सकारात्मक उपयोग से बेहतरीन परिणामों के लिए प्रयास करने का आह्वान किया ।
एसीपी नरेश टुहानिया ने इन्क्यूबेशन सेंटर के माध्यम से विचारों को मंच प्रदान करने की बात कही। सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शिक्षा विभाग के माध्यम से क्रियान्विति व रूपरेखा की जानकारी दी। इस दौरान अतिथियों ने लक्ष्मी जांगिड़, अभिषेक पारीक, हिमेश सिंह, मयंक शर्मा, मोहित दर्जी, नरपत सिंह, नेहा गोयल, शिवा कुमार, तनसुख, जाहिद मोहम्मद आदि 10 विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए। इस दौरान विद्यार्थियों के अभिभावक व शिक्षक भी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974276


