पहलगाम घटना के मद्देनजर आगाज-5 मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह स्थगित
पहलगाम घटना के मद्देनजर आगाज-5 मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह स्थगित

झुंझुनूं : आज मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट की अहम मीटिग अध्यक्ष इंजीनियर इब्राहीम खान की अध्यक्षता मे हुई। मीटिग मे सभी सदस्यो ने यह निर्णय लिया कि आगामी 4 मई को होने वाला आगाज-5 मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह पहलगाम मे हुई कायराना आतकवादी घटना के मद्देनजर स्थगित किया गया है।
ध्यान रहे कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम मे 22 अप्रेल को आतकवादियो ने कायरतापूर्ण 28 पर्यटको की निर्दयापूर्वक हत्या कर दी थी, जिससे पूरा देश स्तब्ध है और शौक मे डूबा हुआ है। फ्रंट के सभी सदस्यो एक राय से यह निर्णय लिया कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुऐ देशहित मे यह निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर मीटिग मे हाजी तैहसीन अली कुरैशी, बरकत गहलोत, हाजी तैय्यब अली खोखर, शाकिर खोखर, सलीम गहलोत मोती, साहिल कुरैशी, अब्दुल लतीफ, रजब चौहान, इम्तियाज तगाला, रफीक पहाडियान, शब्बीर गहलोत, नईम सिद्दीकी, इकराम मिस्त्री, खुर्शीद हुसैनगोहर, अब्दुल गफ्फार, जावेद कुरैशी, लियाकत खान, अताउर्रहमानकुरैशी, फैजान कपूर, सलाऊद्दीन सहित फ्रंट के सदस्य मौजूद थे।