[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश, 2.93 लाख रुपए जाली नोट सहित चार गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर : जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश, 2.93 लाख रुपए जाली नोट सहित चार गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 2.93 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए गए हैं। बरामद जाली नोट 500-500 और 200-200 रुपये के हैं। आरोपियों के कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है।

जयपुर : राजधानी जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मंगलवार को जाली नोट गिरोह के चार आरोपी राकेश, धन्नाराम, सतवीर, अजयसिंह  ने किया गिरफ्तार।

डीसीपी पश्चिम वंदिता राणा के निर्देश पर कार्रवाई मुद्रा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से 2.93 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए गए हैं। बरामद जाली नोट 500-500 और 200-200 रुपये के हैं। आरोपियों के कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है। आरोपी जाली नोट बाजार में चलाने की फिराक में घूम रहे थे लेकिन पुलिस ने पहले ही दबोच लिया।

डीसीपी पश्चिम वंदिता राणा ने बताया कि जाली नोट के मामले में आरोपी राकेश कुमार, धन्नाराम, सतवीर सिंह और अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सतवीर सिंह पहले राजस्थान पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलम सिटी कालवाड़ रोड पर एक स्कॉर्पियो में दो लड़के सवार हैं। भारी मात्रा में नकली नोटों की खेप लेकर सप्लाई करने के लिए आने वाले हैं।

Related Articles