[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फ्रिज फटने से रसोई में लगी आग:बड़ा हादसा टला, रसोई के दरवाजे और पट्टियां टूटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

फ्रिज फटने से रसोई में लगी आग:बड़ा हादसा टला, रसोई के दरवाजे और पट्टियां टूटी

फ्रिज फटने से रसोई में लगी आग:बड़ा हादसा टला, रसोई के दरवाजे और पट्टियां टूटी

झुंझुनूं : जिले के सांखला नोवड़ा की ढाणी में एक घर में फ्रिज फटने से रसोई में आग लग गई। इस हादसे में रसोई के दरवाजे और पट्टियां टूट गईं, लेकिन गनीमत रही कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

10 दिन पहले खरीदा था नया फ्रिज

पीड़ित प्रकाश सैनी ने बताया कि उन्होंने 20 मार्च को झुंझुनूं से नया फ्रिज खरीदा था। इसे घर लाकर रसोई में रखा गया और 21 मार्च को चालू किया गया। शुरुआत में फ्रिज सही काम कर रहा था, लेकिन इसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसका अंदाजा किसी को नहीं था।

अचानक लगी आग, पड़ोसियों ने बुझाई

खाना बनाया और फिर रसोई को बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद घर में बदबू फैलने लगी। जब रसोई खोली गई तो देखा कि फ्रिज से आग की लपटें उठ रही थीं। स्थिति को संभालते हुए परिवार ने तुरंत फ्रिज का तार काट दिया, जिससे आग ज्यादा न फैले। इसके बावजूद रसोई की तीन पट्टियां और किवाड़ जल कर टूट गए। रसोई में दो भरे हुए गैस सिलेंडर भी रखे थे, लेकिन वे आग की चपेट में नहीं आए। अगर सिलेंडर में आग लग जाती, तो यह बड़ा हादसा हो सकता था।

पड़ोसियों ने दिखाया साहस

आग लगने की सूचना मिलते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पानी व अन्य साधनों से आग बुझाने की कोशिश की। उनकी तत्परता से आग को फैलने से रोका जा सका।

Related Articles