जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने खेतड़ी के खनन क्षेत्र का किया दौरा
जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने खेतड़ी के खनन क्षेत्र का किया दौरा

खेतड़ी : जिला कलेक्टर रामावतार मीणा और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने मंगलवार को खेतड़ी क्षेत्र में स्थित मीईनिंग लीज एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ खनन कार्यों में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर मीणा ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों व सुझावों को ध्यान से सुना। उन्होंने खनन क्षेत्र में सामने आने वाली संभावित चुनौतियों के साथ-साथ कार्य प्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया। पुलिस अधीक्षक चौधरी ने खनन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर खेतड़ी एसडीएम मुकेश कुमार, तहसीलदार सुनील मील सहित प्रशासनिक और खनिज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।