15 लाख में पेपर खरीदने वाली ट्रेनी एसआई गिरफ्तार:नकल गिरोह के सरगना कालेर के अरेस्ट होते ही आरपीए से फरार हो गई थी
15 लाख में पेपर खरीदने वाली ट्रेनी एसआई गिरफ्तार:नकल गिरोह के सरगना कालेर के अरेस्ट होते ही आरपीए से फरार हो गई थी

जयपुर : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने आज एक और महिला ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है। ट्रेनी एसआई ने नकल गिरोह के सरगना पौरव कालेर से 15 लाख में पेपर खरीदा था। कालेर को गिरफ्तार करने पर ट्रेनी एसआई राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) जयपुर से फरार हो गई थी। मंगलवार को ट्रेनी एसआई को झुंझुनूं में जॉइन करने पर एसओजी कार्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया- ट्रेनी एसआई मोनिका (25) पत्नी विकास जाट निवासी सुल्तानपुर झुंझुनूं, हाल एसआई (प्रशिक्षु), पुलिस लाइन झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मोनिका की SI पुलिस की परीक्षा 15 सितंबर 2021 को अजमेर में थी।
पौरव कालेर ने ब्लूटूथ के माध्यम से मोनिका को लिखित परीक्षा की दोनों पारियों का पेपर पढ़ाया। नकल करने से मोनिका ने हिंदी विषय में 200 में से 184 और सामान्य ज्ञान में 200 में से 161 नंबर प्राप्त किए थे। मोनिका को इंटरव्यू में मात्र 15 नंबर मिले थे। मोनिका की एसआई भर्ती में 34 नंबर मैरिट आई थी।