[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आपसी झगड़े में 6 घायल:गंभीर हालत में एक जयपुर रेफर, घर के बाहर बैठने का उल्हाना देने पर हुआ झगड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आपसी झगड़े में 6 घायल:गंभीर हालत में एक जयपुर रेफर, घर के बाहर बैठने का उल्हाना देने पर हुआ झगड़ा

आपसी झगड़े में 6 घायल:गंभीर हालत में एक जयपुर रेफर, घर के बाहर बैठने का उल्हाना देने पर हुआ झगड़ा

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के मुगलान मोहल्ले में मंगलवार रात आपस में मारपीट हो गई। झगड़े में दो भाइयों समेत छह जने घायल हो गए। घाय्लों के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर होने पर एक जने को जयपुर रेफर कर दिया गया। रात को मोहल्ले पुलिस तैनात की गई।घटना देर रात की है। इस संबंधन देर रात साढ़े 12 बजे कोतवाली थाने मामला दर्ज करवाया गया। थानाधिकारी नारायण सिंह कविया ने बताया की घर के बाहर बैठे युवकों को उल्हाने देने की बात पर आपस में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया, आपस लाठी डंडो से मारपीट हो गई 6 लोग घायल हो गए। दूसरे पक्ष के लोगों के भी हल्की चोट आई है। घायलों को BDK अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से रशीद (40) की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया। झगड़े में अयूब, खलील, इमरान, साहिद और साजिद घायल हो गए। इन्हें प्राथमिक उचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वार्ड 41 निवासी अरसद पुत्र खुर्शीद ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रशीद, इमरान, खलील, अयुबा, साजिद, अब्दुल शाहीद बैठे हुए थे। तभी लतीफ, इंसा, आसीफ, राजा, साकीब वह अन्य 40-50 लोग एक राय होकर हाथे में लाठी डन्डा व सरिए लेकर आए। वह आते ही हमारे साथ बिना कोई वजह से मारपीट करने लग गए। मारपीट से साजिद, खलील, ईमरान, अयुब और अब्दुल घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी नारायण सिंह, DSP वीरेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाइस की। बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई।

Related Articles