जयपुर में रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त सेनेटरी नेपकिन मशीनें लगाई:पर्यटन स्थलों पर महिलाएं अपने मोबाइल नंबर के जरिए हर दिन निकाल सकेंगी एक नेपकिन
जयपुर में रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त सेनेटरी नेपकिन मशीनें लगाई:पर्यटन स्थलों पर महिलाएं अपने मोबाइल नंबर के जरिए हर दिन निकाल सकेंगी एक नेपकिन

जयपुर : शहर में महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराने के लिए रेलवे स्टेशनों और पर्यटन स्थलों पर मशीनें लगाई जा रही हैं। इस पहल की शुरुआत जयगढ़ किले, दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन और जयपुर जंक्शन से हो चुकी है। जल्द ही ये मशीनें सिटी पैलेस, आमेर महल, हवा महल, जंतर मंतर और एल्बर्ट हॉल पर भी लगाई जाएंगी।
कोगटा फाउंडेशन ने जीएमवी हेल्थ केयर के सहयोग से इस पहल की शुरुआत की है। फाउंडेशन का कहना है कि महिलाओं को घर से बाहर भी सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाना उनकी जिम्मेदारी है। इन मशीनों से महिलाएं अपने मोबाइल नंबर के जरिए हर दिन एक नेपकिन निकाल सकेंगी।
फाउंडेशन ने बताया कि मशीन में नेपकिन कम होने पर सॉफ्टवेयर की मदद से इसकी जानकारी मिल जाएगी और उनकी टीम तुरंत मशीन को रीफिल कर देगी।