[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में 21 फरवरी से आमरण अनशन:765 केवी लाइन का मुआवजा नहीं मिलने पर जेजूसर के किसानों ने दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में 21 फरवरी से आमरण अनशन:765 केवी लाइन का मुआवजा नहीं मिलने पर जेजूसर के किसानों ने दी चेतावनी

नवलगढ़ में 21 फरवरी से आमरण अनशन:765 केवी लाइन का मुआवजा नहीं मिलने पर जेजूसर के किसानों ने दी चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविंद्र पारीक  

नवलगढ़ : नवलगढ़ के जेजूसर गांव में 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन से प्रभावित किसानों ने सरकार को बड़ी चेतावनी दी है। किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान रामनाथ की अध्यक्षता में गांव के आम चौक पर सांकेतिक उपवास रखा गया, जिसमें महिलाएं भी शामिल हुईं। किसान नेता श्रवण मांडासी और महावीर देवगांव ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को गुलाम बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद किसानों की जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।

कॉमरेड कपिल ऐचरा और बलदेव सिंह ने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में चक्का जाम और पंचायत मुख्यालयों पर तालाबंदी की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। संघर्ष समिति के नेताओं ने आगे की रणनीति का ऐलान करते हुए बताया कि 15 फरवरी को तोगड़ा और 16 फरवरी को राणासर ग्राम पंचायत में सांकेतिक उपवास होगा। इसके बाद 21 फरवरी से कॉमरेड कपिल ऐचरा समेत अन्य किसान आमरण अनशन पर बैठेंगे।

धरने में दुर्गी कुमावत, विद्या कुल्हरी, परमेश्वरी कुल्हरी समेत कई महिला किसान और जयनारायण, किसनाराम सोहु, धूड़ाराम कुमावत, राजेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Related Articles