चंवरा मोरिंडा धाम में मनाई छठी पुण्यतिथि, संत महात्माओं ने लिया हिस्सा
चंवरा मोरिंडा धाम में मनाई छठी पुण्यतिथि, संत महात्माओं ने लिया हिस्सा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : चंवरा किशोरपुरा सीमा पर स्थित मोरिंडा धाम पलटूदास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर पर गुरुवार को ब्रह्मलीन संत बनवारी दास महाराज की छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। संत महात्माओं के सानिध्य में आश्रम से जुड़े भक्तों ने बाबा बनवारी दास महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। बुधवार की रात्रि को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें मावंडा के अशोक सैनी और स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। दिन में भंडारे का आयोजन रखा गया जिसमें आस पास के लगभग 15सो से अधिक भक्तों ने भंडारे का प्रसाद पाया। हांसलवाला धाम के महंत बाबा मोनी दास हनुमान दास महाराज बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज आश्रम के महंत रघुनाथ दास, महेश दास महाराज शक्ति पीठ ककराना, मेना गंवार धाम के कालू दास चामुंडा मंदिर महंत हरिदास तुरंत दास महाराज के सानिध्य में हुए।
इस धार्मिक आयोजन में भक्त सुरेश मीणा किशोरपुरा, जगदीश प्रसाद शर्मा, गजराज सिंह चंवरा, डा सांवर मल शर्मा, निवास सैनी, नथु राम सैनी चंवरा, राधेश्याम कुमावत, राधेश्याम बस वाला, महेश शर्मा घाटीपुरा,पंकज गुप्ता, जयराम दीपपुरा, धवल कुमार खटाना, हनुमान भंडारी, सांवर मल खटाना कालरिया, शिंभू बीज भंडार, चौथमल शर्मा, मनोहर सैनी दीपपुरा, मुकेश शर्मा, सीताराम शर्मा, मखन सैनी, सहित बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद थे।