खेतड़ी के लालगढ़ को अलग पंचायत बनाने की मांग:बोले-7 किलोमीटर दूर मुख्यालय, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
खेतड़ी के लालगढ़ को अलग पंचायत बनाने की मांग:बोले-7 किलोमीटर दूर मुख्यालय, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड स्थित लालगढ़ के ग्रामीणों ने अलग पंचायत बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को तहसीलदार सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव वर्तमान रामकुमारपुरा पंचायत मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर है, जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 6 किलोमीटर की मानक दूरी से भी अधिक है।
2011 की जनगणना के अनुसार लालगढ़ की आबादी 3380 है, जो राज्य सरकार की पंचायत पुनर्गठन के लिए निर्धारित न्यूनतम जनसंख्या से अधिक है। पंचायत मुख्यालय तक पहुंचने के लिए सुगम मार्ग नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ भी समय पर नहीं मिल पाता।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में रोहिताश मीणा, ओमप्रकाश, नत्थुराम, धूड़ाराम, हरीराम, अनिल कुमार, विजय सैनी समेत कई प्रमुख ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि लालगढ़ को रामकुमारपुरा पंचायत से अलग करके एक नई पंचायत का गठन किया जाए, जिससे स्थानीय प्रशासन और विकास कार्यों में सुधार हो सके।