8 साल के बेटे की गर्दन पर रखा चाकू:मां से मांगे जेवर, छीनाझपटी में नकाब हटा तो हुई लुटेरे की पहचान
8 साल के बेटे की गर्दन पर रखा चाकू:मां से मांगे जेवर, छीनाझपटी में नकाब हटा तो हुई लुटेरे की पहचान

चूरू : चूरू में एक नकाबपोश लुटेरे ने घर में घुसकर मां और बेटे को चाकू की नोक पर लूटने का प्रयास किया। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में लुटेरे ने पहले 8 वर्षीय बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर उसकी मां से नकदी और जेवरात की मांग की। जब महिला ने बच्चे को छोड़ने की गुहार लगाई, तो आरोपी ने चाकू महिला की गर्दन पर रख दिया और उसकी सोने की अंगूठी छीन ली।
घटना के दौरान हुई छीनाझपटी में आरोपी का नकाब हट गया, जिससे उसकी पहचान वार्ड 60 के रहने वाले सुरेश कुमार के रूप में हो गई। शोर-शराबा होने पर आरोपी दीवार फांदकर फरार हो गया। पीड़ित महिला के पति ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि घटना से महिला और उसका बच्चा बुरी तरह डरे हुए हैं। नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।