सांसद कस्वां ने राज्य सरकार पर साधा निशाना:कहा- दूर ट्रांसफर करने से वोट नहीं मिलते, लोगों का दिल जीतन पड़ता है
सांसद कस्वां ने राज्य सरकार पर साधा निशाना:कहा- दूर ट्रांसफर करने से वोट नहीं मिलते, लोगों का दिल जीतन पड़ता है

चुरू : सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि राज्य में गुंडाराज चल रहा है। अधिकारियों के ट्रांसफर में मनमानी की जा रही है। उनके क्षेत्र में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को बाड़मेर और झालावाड़ जैसे दूर-दराज के इलाकों में भेजा गया है। आरटीओ और डीटीओ ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई नहीं करके रूट पर चलने वाली गाड़ियों के चालान काट रहे हैं। कस्वां मंगलवार को चूरू के अग्रसेन नगर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
सांसद राहुल कस्वां ने राज्य की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में गुंडाराज चल रहा है और अधिकारियों के ट्रांसफर में मनमानी की जा रही है। उनके क्षेत्र में काम करने वाली महिला कर्मचारियों का बाड़मेर और झालावाड़ जैसे दूर-दराज के क्षेत्रों में ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्होंने परिवहन विभाग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आरटीओ और डीटीओ ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, बल्कि रूट पर चलने वाली गाड़ियों के चालान काट रहे हैं।
सांसद ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने बताया कि राजगढ़ से 21 कर्मचारियों को सुजानगढ़ और सुजानगढ़ से राजगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया है। उनका कहना था कि इस तरह की कार्रवाई से वोट नहीं मिलेंगे, वोट पाने के लिए लोगों का दिल जीतना पड़ता है।
कस्वां ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनके पास सभी अनियमितताओं का डेटा है और वे समय आने पर सब कुछ उजागर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका हिसाब लिया जाएगा।