[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जलदाय विभाग की लापरवाही से प्राचीन धरोहर को नुकसान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जलदाय विभाग की लापरवाही से प्राचीन धरोहर को नुकसान

जलदाय विभाग की लापरवाही से प्राचीन धरोहर को नुकसान

नवलगढ़ : शहर के बावड़ी गेट महावीर व्यायामशाला के पास जलदाय विभाग की लापरवाही से प्राचीन धरोहर को नुकसान पहुंच रहा तो आमजन को भी परेशानी हो रही है। फिर भी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। दरअसल महावीर व्यायामशाला के सामने बावड़ी गेट से मुकुंदगढ़ की ओर जाने वाली सड़क के किनारे के पास जलदाय विभाग की पाईप लाइन सप्ताहभर से लीक हो रही है। इस पाईप लाइन से लगातार निकलता पानी पास में बने प्राचीन कुएं पास इकठ्ठा होता रहता है। जिसमें कचरा व गंदगी घुल जाने से कीचड़ का तालाब बन गया है। इस कीचड़ से हेरिटेज धरोहर प्राचीन कुएं के चबूतरे की नींव को नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही कीचड़ की दुर्गंध व इसमें पनपे मक्खी मच्छरों से दुकानदारों व आमजन को भी परेशानी हो रही है। दुकानदारों ने बताया कि जलदाय विभाग कार्यालय में इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। विभाग के जिमेदार अधिकरियों व कर्मचारियों को ध्यान देकर हेरिटेज धरोहर व आमजन के हित में काम करना चाहिए।

Related Articles