नारनौल में तीन साल बाद पेट्राेल पंप लुटेरा पकड़ा:राजस्थान के बार्डर पर लूटा था, कई जगह पुलिस ने की छापेमारी
नारनौल में तीन साल बाद पेट्राेल पंप लुटेरा पकड़ा:राजस्थान के बार्डर पर लूटा था, कई जगह पुलिस ने की छापेमारी

नारनौल : हरियाणा के नारनौल में पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे पेट्रोल पंप के लुटेरे को पकड़ा है। थाना सदर नारनौल क्षेत्र में राजस्थान बार्डर पर बदोपुर स्थित पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृष्ण वासी गोद के रूप में हुई है।
दिसंबर 2021 में बदोपुर गांव में स्थित पेट्रोल पम्प पर रात के समय में हथियारों सहित सेल्समैन के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में आरोपी लूट की वारदात की योजना बनाने में शामिल था। वह वारदात के बाद से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस द्वारा पकड़ने के लिए समय–समय पर संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानों पर छापामारी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। पुलिस ने व्यक्ति से मामले की पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह था मामला
पुलिस प्रवक्ता सुमीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के खेतड़ी तहसील के गांव शिमला निवासी बिजेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी कि वह बदोपुर गांव में स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करता है। रात के समय में वह और उसका दोस्त पेट्रोल पंप पर कैबिन में बैठे हुए थे। रात को समय करीब 12 बजे दो मोटरसाइकिलों पर 5 अज्ञात युवक आए और बाइक से उतरकर कर कैबिन की तरफ आने लगे। इस पर शिकायतकर्ता का दोस्त कैबिन से बाहर गया तो वह युवक उसके साथ मारपीट करने लगे। जिस पर शिकायतकर्ता भी कैबिन से बाहर गया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे और उनके पास से नकदी छीन ली। शिकायतकर्ता ने बताया कि बदमाशों के पास हथियार थे और फायर करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस पर थाना सदर नारनौल में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मारपीट, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मामले में पहले भी हो चुकी गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों गांव गोद निवासी धर्मपाल उर्फ बाका, योगेश उर्फ बज्जर, नितेश उर्फ पदाड़, धर्मबीर उर्फ आहो और नवीन उर्फ मडरी वासी डोहर खुर्द को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था।